अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को गुजरात के दौरे पर है। शाम को 4:00 बजे गांधीनगर में परिवहन निगम की 201 बसों काे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद अरहर की दाल की खरीद, बिक्री और पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन समारोह भी आयोजित होगा। पोर्टल लॉन्च होने के बाद किसानों को अरहर की दाल की बिक्री, खरीदी और पंजीकरण कराने में आसानी होगी।
6 जनवरी को गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है। बैठक में लोकसभा चुनाव का एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल एवं पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे।