अमरोहा। अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। बेपटरी हुए मालगाड़ी के आठ डिब्बे खाली हैं, जबकि दो वैगन में केमिकल भरा है। मालगाड़ी के पलटने से रेल यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मालगाड़ी नं. 32612 गोंडा से गाजियाबाद जा रही थी। शाम करीबन पौने सात बजे अमरोहा स्टेशन से कुछ दूरी पर कल्याणपुरा गेट 27 सी के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे की बिजली सप्ताई बाधित हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें, इससे दो दिन पहले गोंडा में बड़ा रेल हादसा हुआ था। चंडीगढ से गोरखपुर जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।