मुंबई। करीना कपूर खान हाल ही में अपने पति के साथ वेकेशन पर गई थीं और बेबो ने उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। करीना ने हालिया इंटरव्यू में अपनी शादी के अनुभवों के बारे में बात की और बताया कि किस वजह से उनका सैफ के साथ झगड़ा होता है।
करीना ने कहा कि सैफ से शादी के बाद मुझमें बेहतर बदलाव आया है। मैं अधिक जिम्मेदार व्यक्ति बन गई हूं। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को इस साल अक्टूबर के महीने में 12 साल पूरे हो जाएंगे। इसी बीच करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सैफ से कई मुद्दों पर लड़ती हूं। हम एसी पर लड़ते हैं। शादी के बाद मेरी जिंदगी बहुत बदल गई। हम दोनों एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते। इसलिए हमारे बीच पैसों को लेकर नहीं, बल्कि समय न देने को लेकर झगड़े होते हैं। हमें बैठकर कैलेंडर देखकर तय करना होगा कि इस दिन, इस वक्त हमें एक-दूसरे से मिलना है।
करीना ने कहा कि मैं अक्सर एसी को लेकर सैफ से झगड़ती हूं। सैफ को एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर चलाना पसंद है, जबकि मुझे एसी को कम से कम 20 डिग्री पर चलाना पसंद है। ऐसे में हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए कमरे का तापमान 16 या 20 के बजाय 19 डिग्री सेल्सियस रखते हैं।