अहमदाबाद। गढडा स्वामी नारायण संप्रदाय के सत्यप्रकाशदस स्वामी ने स्पीड में कार चलाते हुए थलतेज के पास ट्रैफिक पुलिस चौकी में घुसा दी। स्वामी की कार स्पीड में दौड़ रही थी, मेट्रो के पास टर्न लेते समय मेट्रो के खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद घिसटते हुए पास की पुलिस चौकी में घुस गई। पुलिस चौकी में कोई मौजूद नहीं था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। एसजी हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज करके एसपी स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। बोटाद के संत निवास में रहने वाले गढडा स्वामी नारायण मंदिर के सत्यप्रकाश दास स्वामी (56) बुधवार को किसी काम से हाईकोर्ट जा रहे थे। एसजी हाईवे पर हेबतपुरा चौराहे की ओर स्पीड में कार चला रहे थे। अचानक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो गया और कार मेट्रो के खंभे के पास टर्न लेते समय कार डिवाइडर पर चढ़ गई। एसजी हाईवे पुलिस ने एसपी स्वामी के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया है। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि उनके पास गाड़ी का लाइसेंस था। हादसे के बाद वह मौके पर ही मौजूद थे। मोड़ पर गाड़ी घुमाते समय यह हादसा हुआ है।