Tuesday, March 18, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहैती के तट पर नाव में भीषण आग लगने से 40 लोग...

हैती के तट पर नाव में भीषण आग लगने से 40 लोग जिंदा जल गए

कैरेबियन देश हैती में बड़ी घटना सामने आई है। प्रवासियों ने भरी नाव में भीषण आग लग गई, जिसमें 40 लोग जिंदा जलकर मर गए। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने शुक्रवार, 19 जुलाई को स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में 80 से अधिक पर्यटक एक नाव में यात्रा कर रहे थे। जिस नाव में सवार थे, उसमे अचानक आग लग गई, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। हाईटियन कोस्ट गार्ड ने 40 लोगों को बचा लिया है। जहाज बुधवार को हैती से रवाना हुआ और तुर्क और कैकोस की ओर जा रहा था।
बता दें, हैती इन दिनों हिंसा, चरमराती स्वास्थ्य प्रणाली और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इससे बड़ी संख्या में हैतीवासी देश छोड़ने को मजबूर हैं। ये लोग खतरनाक यात्राएं कर रहे हैं और किसी भी कीमत पर दूसरे देशों में जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत से ही हैती में हालात खराब हो गए हैं। गैंगवार और अपराध में काफी वृद्धि हुई जिसके परिणामस्वरूप तत्कालीन सरकार को इस्तीफा देना पड़ा। आईओएम ने आगे कहा कि इस साल 86,000 से अधिक प्रवासियों को पड़ोसी देशों ने जबरन हैती लौटा दिया है। हिंसा और देशभर में हवाई अड्डों के बंद होने के बावजूद, मार्च में जबरन वापसी में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अकेले मार्च में 13,000 हैतीवासियों को हैती वापस भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments