सूरत। सूरत में ड्रग्स मिलने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने पकौड़े और पान की दुकान में चोरी-छिपे ड्रग्स बेचने वाले 3 पैडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 लाख रुपए कीमत का एमडी ड्रग्स भी बरामद किया है। तीनों पैडलरों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लालगेट पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग पकौड़, वडा पाव और पान की दुकान में चोरी-छिपे एमडी ड्रग्स बेचते हैं। लालगेट पुलिस आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ वाले पकौड़े और पान की दुकानों पर नजर रख रही थी। इसी बीच तीन लोगों को दुकान में ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पैडलरों के नाम मोइन, जाफर और रशीद है। पुलिस ने इनके पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद किया है, इसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए है।
लालगेट पुलिस ने इन पैडलरों को गिरफ्तार किया
- मोइनुद्दीन सलाउद्दीन अंसारी(निवासी- अफरा टावर, सैयदपुरा)
- राशिद जमाल उर्फ बनारस उष्मानगनी अंसारी(अमर अपार्टमेंट, भरी माता रोड, सूरत)
- जाफर सिद्दीकी(लिंक कॉर्नर अपार्टमेंट, निषाद सोसाइटी, अडाजण)
गुजरात एटीएस ने दो दिन पहले ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी
गुजरात एटीएस ने दो दिन पहले पलसाणा में दबिश देकर 51 लाख रुपए कीमत का मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया था। यहां के कारेली गांव में पतरे के शेड में केमिकल से मेफेड्रोन ड्रग्स बनाया जा रहा था। एटीएस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।