नई दिल्ली। महिला एशिया कप टी20 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच पाकिस्तान की टीम 108 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत जीत दर्ज की। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। भारत ने यह लक्ष्य महज 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम का यह पहला मैच था। पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं। दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। मंधाना ने 31 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 45 रन और शेफाली ने 29 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। दयालन हामलता 14 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर पांच रन और जेमिमा तीन रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत ने पाकिस्तान को 108 रन पर आउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से अमीन ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 25 रन बनाए। फातिमा सना ने 16 गेंदों में एक छक्के और दो छक्कों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली। हसन ने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। बाकी सभी खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। आज के मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। दीप्ति ने पाकिस्तान के कप्तान निदान को सिर्फ आठ रन पर बोल्ड कर दिया, जबकि हसन को 22 रन पर बोल्ड कर दिया। भारत की ओर से रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल और पूजा ने 2-2 विकेट लिए।