नई दिल्ली। भारतीय टीम के आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसका ऐलान किया है और नकारात्मकता से बचने के लिए कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है। खबरें थीं कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। हाल ही में नताशा अपने माता-पिता के घर में चली गईं। इसके अलावा अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में भी हार्दिक अकेले दिखे थे।
हार्दिक पांड्या ने नताशा से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया कि जरिए दी। उन्होंने लिखा, “4 साल तक साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए हित में है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था, क्योंकि हमने साथ मिलकर आपसी सम्मान और संगति का आनंद लिया और जैसे-जैसे हमारा परिवार बढ़ता गया। हमें अगस्त्य मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम सह-पालक होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ दें जो हम कर सकते हैं।
हार्दिक पंड्या ने 2020 में दुबई में नताशा को प्रपोज किया था। बाद में 31 मई 2020 को लॉकडाउन में दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों की शादी हिंदू और वेस्टर्न दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी। 30 जुलाई को बेटे का जन्म हुआ। जिसका नाम अगत्स्य रखा गया।