धनबाद। बिहार-झारखंड की सीमा पर बुधवार की रात करीब 10 बजे मुहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल हो गया। ट्यूबलाइट फूटने के मामूली विवाद में दो समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ। जिसमें पूर्व पंचायत समिति की सदस्य शीला देवी, आकाश कुमार, कोमल कुमारी, विकास कुमार, सीमा देवी, इरफान खालिद, अरमान आलम सहित कई लोग घायल हो गए। हरिहरगंज थाना के एक एसआई और दो जवानों को भी चोट लगी है। घटना के विरोध में गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रहीं। इलाके में तनावपूर्ण माहाैल को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है।
बता दें, मुहर्रम के जुलूस के दौरान कब्रिस्तान रोड पर ट्यूबलाइट लगाई गई थी, जो अचानक बंद हो गई। अधंेरा होने पर कुछ लोगों ने ट्यूबलाइट तोड़ने की अफवाह फैला दी। जुलूस में शामिल लोगों ने आसपास के घरों को चारों ओर से घेर पर पथराव करने लगे। उपद्रवियों ने घरों के खिड़की, दरवाजे तोड़कर अंदर घुसकर मारपीट की। बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।