अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद के जगतपुर में श्रमिकों के लिए आवास का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बसेरा पोर्टल का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि श्रमिकों के लिए अस्थायी आवास बनाए जाएंगे, जिसमें श्रमिकों को रोजाना 5 रुपए में आश्रय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि 3 साल में 3 लाख श्रमिकों को आश्रय देने का टारगेट है। इसके साथ ही श्रमिकों को स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी। श्रमिकों के परिवारों की सुरक्षा और मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। धन्वतंरि रथ द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच की जाएगी। देश की प्रगति के आधार श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के “श्रमेव जयते” के नारे को गुजरात सरकार की ‘श्रमिक बसेरा योजना’ साकार करेगी। निर्माणेकार्य से जुड़े श्रमिकों और उनके परिवारों को कडियानाका के नजदीक अच्छा आवास मिलेगा। साथ ही, साइट के निकट श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और मामूली दर पर भोजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।