पुणे। विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुणे पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया है। मनोरमा को अवैध हथियार रखने के आरोप में रायगढ़ जिले के महाड से गिरफ्तार किया गया है। वह एक होटल में ठहरी हुई थी।
मनोरमा पर किसान को धमकी देने का आरोप है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इससे पहले मनोरमा का एक सरकारी अधिकारी को धमकी देने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वह पिछले कई दिनों से फरार थी। विवादों में घिरी पूजा खेडकर की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमका रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
बता दें, आईएएस पूजा खेडकर हाल ही में उस समय सुर्खियों में छा गईं, जब अलग केबिन और स्टाफ जैसी मांगों को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद प्रशिक्षण पूरा होने से पहले ही उनका तबादला पुणे से वाशिम जिले में कर दिया गया।महाड से गिरफ्तार मनोरमा खेडकर को पुणे ले जाया गया।