पुणे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पंढरपुर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में 30 लोग घायल हो गए। इसमें से 8 की हालत गंभीर है। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को एमजीएम अस्पताल और पनवेल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बस में 54 श्रद्धालु सवार थे, जो डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह में शामिल होने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के पास आधी रात के करीब हुई। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि बस में सवार तीन और ट्रैक्टर में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस एक्सप्रेस वे के बैरिकेड से टकरा गई और 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। बुधवार को आषाढ़ी एकादशी मनाई जाएगी। हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के सभी हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी पर एकत्रित होते हैं।