गिर सोमनाथ। यहां के कोडिनार में यंकुमती नदी के किनारे बसे घांटवड गांव में रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर 153 फीट ऊंचा त्रिशूल स्थापित किया गया। इंद्र भारती बापू ने बताया कि यंकुमती नदी के किनारे रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में इस त्रिशूल को स्थापित किया गया है। 132 फीट ऊंच खंभे पर 21 फीट का त्रिशूल बनाया गया है। इसके साथ इसकी कुल ऊंचाई 153 फीट हो जाती है।
बता दें, लींबडी भीमनाथ महादेव मंदिर में 125 फीट और नेपाल में 81 फीट का त्रिशूल स्थापित है। कोडिनार में स्थापित 153 फीट के इस त्रिशूल का कुल वजन 2200 किलो है। इसमें स्टील के बने त्रिशूल का वजन 450 किलो है। त्रिशूल को स्थापित करने के लिए जमीन पर 15X15 फीट का फाउंडेशन बनाया गया है। इसमें 5X5 फीट के कॉलम बने हैं। इसे तीन चरणों में पूरा किया गया है। इस त्रिशूल को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह 100 साल तक ऐसे ही अडिग रहेगा।