वडोदरा। यहां के बापोद इलाके में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। चालक दुकान में बीड़ी लेने गया था, अंदर बैठा यात्री मौका पाते ही ऑटोरिक्शा लेकर फरार हो गया। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि आजवा रोड पर गायत्री पार्क सोसाइटी में रहने वाला हिम्मत पुत्र मोती सोलंकी ऑटोरिक्शा चलाता है। गत 8 जुलाई को वह घर से ऑटोरिक्शा लेकर निकला था। शाम 6 बजे बापा सीताराम नगर के पास रोड पर जा रहा था, तभी एक व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। हिम्मत सोलंकी ने रिक्शा रोक दिया। वह व्यक्ति रिक्शे में बैठते हुए कहा- मुझे गजादरा गांव जाना है।
हिम्मत उसे ऑटो में बिठाकर गजादरा गांव गया। वहां से वापस वडोदरा आया। इसी बीच हिम्मत सोलंकी बापा सीताराम नगर के पास रिक्शा खड़ी करके दुकान में बीड़ी लेने चला गया। ऑटो में बैठा व्यक्ति मौका पाते ही रिक्शा लेकर फरार हो गया। हिम्मत साेलंकी ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। अंतत: थाने में ऑटोरिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।