सुरेन्द्रनगर। जिले की मूली तहसील के गेहे गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कार्बोसेल खदान में खुदाई के दौरान गैस लगने से तीन मजदूरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लगभग 200 फीट गहरी कॉर्बोसेल खदान में खुदाई करने के लिए उतारा गया था। मुली पुलिस थाने में अवैध उत्खनन करने वाले जिला पंचायत सदस्य के पति, मुली तहसील पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मूली तहसील के ग्रेटा गांव के बाहरी इलाके में एक कोयला खदान के कुएं को अवैध रूप से फिर से खोदने के लिए चार व्यक्तियों द्वारा तीन मजदूरों को काम पर रखा गया था। तीन मजदूर कोयला खदान के कुएं की खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान कुएं से जहरीली गैस निकलने के कारण दम घुटने से तीनों मजदूरों की मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर मृतक मजदूरों के परिजन समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना जिला खान एवं खनिज विभाग, मूली पुलिस और मामलतदार को दी गई। सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और तीनों मजदूरों के शवों को निकालकर शनिवार देर रात मूली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया।
मृतकों के शव दूसरे दिन रविवार को परिवार वालों को सौंपे गए। गांववालों ने कोयला खदानों से अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में एक मृतक के पिता सवजीभाई डाभी ने मूली पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें, सरकारी जमीन में मौजूद कोयले के कुएं को बंद कर दिया गया था। सुरेंद्रनगर जिला पंचायत की महिला सदस्य के पति और मूली तहसील पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सहित दो अन्य व्यक्ति अवैध रूप से कुएं की खुदाई करवा रहे थे। तीन मजदूरों को 700 रुपए दिहाड़ी का लालच देकर लाए थे। उन्हें बिना हेलमेट, सुरक्षा उपकरण या ऑक्सीजन और मास्क के कोयले का कुआं खोदने के लिए लगभग 200 फीट नीचे उतारा गया था। इन चारों की लापरवाही के कारण गैस रिसाव से तीनों मजदूरों की मौत हो गई।
गांव के जागरूक नागरिक राजूभाई करपड़ा का कहना है कि पूरा हादसा सरकारी जमीन में हुआ है। सरकारी जमीन में खनिज की चोरी हो रही थी। कलेक्टर द्वारा लैंड ग्रेबिंग के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
मृतकों के नाम
- लक्ष्मण पुत्र सवाशीभाई डाभी (उम्र 35, निवासी- सगाधरा, तहसील मूली)
- वीरम पुत्र कूकाभाई केरलिया (35, गांव-उंडवी, तहसील-थान)
- खोडभाई पुत्र वधाभाई मकवाणा (32, गांव- उंडवी, तहसील-थान)
आरोपियों के नाम
- खीमजी पुत्र नरशीभाई सरदिया (जिला पंचायत महिला सदस्य के पति)
- कल्पेश पुत्र केसाभाई परमार (कार्यकारी अध्यक्ष तहसील पंचायत)
- जनक पुत्र जीवनभाई अनियारी (निवासी- रायसंगपर, तहसील-मूली)
- जशा पुत्र राधाभाई केरल (निवासी- उंडवी, तहसील-थान)