भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। करीब 3 महीने पहले वह रिटायर हुए थे। आज भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष के. राघवेंद्र शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उन्हें 12 सितंबर 2013 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 26 मार्च 2015 को स्थायी न्यायाधीश बन गए थे। पूर्व न्यायाधीश रोहित आर्य ने विवादास्पद मामलों में कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं। इसमें मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को जमानत न दिए जाने का मामला भी शामिल है। रोहित आर्य अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। एक मामले की सुनवाई के दौरान सब-इंस्पेक्टर काे कड़ी फटकार लगाने पर वह फिर से सुर्खियों में आए थे।
पंडित गिरीश शर्मा ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है- सेवानिवृत्त जस्टिस श्री रोहित आर्या ने भाजपा की रीति नीति एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जनोन्मुखी विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।