मंुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में तीन हजार करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में आरबीआई की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार-पांच सालों में देश में करीब आठ करोड़ नौकरियां पैदा हुई हैं। इन आंकड़ों ने झूठ फैलाने वालों का मुंह बंद कर दिया है। निवेश, बुनियादी ढांचे और विकास का विरोध करने वालों की पोल खुल गई है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जो दशकों से अंतिम पंक्ति में हैं। नई सरकार के गठन के बाद ही गरीबों और किसानों के लिए पक्के मकान बनाने का निर्णय लिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के काम का बखान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार भी संकल्प के साथ काम कर रही है। मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की पहल की है। कनेक्टिविटी के लिए अच्छे बुनियादी ढांचे से पर्यटन, कृषि और उद्योग को लाभ हो रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।