नई दिल्ली। गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बन गए हैं। हालांकि अभी गेंदबाजी और बल्लेबाजी कोच का चयन होना बाकी है। गेंदबाजी कोच के लिए अभिषेक नायर का नाम सामने आ रहा है। आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए गंभीर और अभिषेक की अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी, लेकिन अब गेंदबाजी कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी को बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं। हालांकि इस मसले पर आखिरी फैसला बीसीसीआई ही लेगी।
टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गेंदबाजी कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल का नाम सुझाया है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई मोर्ने मोर्कल के नाम पर विचार कर सकता है।
गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल पहले भी आईपीएल में एक साथ काम कर चुके हैं. जब गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे तब मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे। बीसीसीआई ने मोर्ने मोर्कल से भी चर्चा की है।
मोर्ने मोर्कल वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच थे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला. पाकिस्तान क्रिकेट के साथ अनुबंध खत्म होने से पहले मोर्कल ने भी पद छोड़ दिया था।
मोर्कल ने 12 साल तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला है। मोर्कल अपने समय में बहुत अच्छे गेंदबाज थे। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं। मोर्कल ने टेस्ट क्रिकेट में 309 विकेट, वनडे में 188 विकेट और टी20 में 47 विकेट अपने नाम किए हैं।