Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयमहाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका, NDA के सभी...

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में INDIA गठबंधन को झटका, NDA के सभी 9 उम्मीदवार विजयी

मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए मतदान हुआ, जिसमें महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में एनडीए ने अपनी सभी सीटें जीत ली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने पांच सीटें, शिंदे की शिवसेना और अजित की एनसीपी ने दो-दो सीटें जीतीं हैं, जबकि कांग्रेस और एमवीए की शिवसेना यूबीटी ने एक-एक सीट जीती। वहीं, शरद पवार समर्थक उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए।
एमएलसी चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के 7-8 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने से पार्टी के वोट बंट गए। इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि तीन महीने के भीतर महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 27 जुलाई को खत्म हो रहा है। ये सदस्य हैं- डॉ. मनीषा श्यामसुन्दर कायंदे, विजय विट्ठल गिरकर, अब्दुल्ला खान ए. लतीफ खान दुर्रानी, निलय मधुकर नाइक, अनिल परब, रमेश नारायण पाटिल, रामराव बालाजीराव पाटिल, डॉ. वजाहत मिर्जा अतहर मिर्जा, डाॅ. प्रज्ञा राजीव सातव, महादेव जगन्नाथ जानकर और जयन्त प्रभाकर जानकर पाटिल हैं।

क्र. सं.उम्मीदवारहार-जीत
1.पंकजा मुंडे (भाजपा)जीतीं
2.परिणय फुके (भाजपा)जीते
3.सद्भाव खोत (भाजपा)जीते
4. अमित गोरखे (भाजपा)जीते
5.योगेश टिल्लेकर (भाजपा)जीते
6. शिवाजी राव गुरजे (एनसीपी-अजीत पवार)जीते
7. राजेश व्हिटेकर (एनसीपी-अजीत पवार)जीते
8.कृपाल तुमान (शिवसेना- शिंदे)जीते
9.भावना गवली (शिवसेना- शिंदे)जीतीं
10.प्रज्ञा सातव (कांग्रेस)जीते
11.मिलिंद नार्वेकर (शिवसेना-यूबीटी)जीते
12.जयंत पाटिल (एनसीपी-शरद पवार)हारे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments