नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को लेकर अहम फैसला किया है। पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (BSF)और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF) की भर्तियों में 10% आरक्षण मिलेगा। उन्हें फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी। सीआईएसएफ के डीजी नीना सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की भर्ती में 10% पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। नीना सिंह ने का कि पूर्व अग्निवीरों को उम्र में भी छूट दी जाएगी। इससे सीआईएसएफ काे भी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें प्रशिक्षि, सक्षम और योग्य उम्मीदवार मिलेंगे। पूर्व अग्निवीरों को सीआईएसएफ में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।
इस संदर्भ में बीएसएफ के डीजी का भी बयान आया है। बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि हम जवानों को तैयार कर रहे हैं। इस आरक्षण से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इन फायर फाइटर्स से सभी सुरक्षा बलों को फायदा होगा। बीएसएफ भर्ती में अग्निशमन कर्मियों को भी 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने भी कहा कि सीआरपीएफ में पूर्व फायरमैनों की भर्ती के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। सेना में रहते हुए अग्निशमन कर्मियों ने अनुशासन सीखा है। इस नई प्रणाली के साथ, हमारे पास पहले दिन से ही प्रशिक्षित और अनुशासित कार्यबल होगा। सीआरपीएफ में फायरमैन के पहले बैच को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। एसएसबी और आरपीएफ ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। हम पूर्व अग्निवीरों का स्वागत करने को तैयार हैं। इससे सेना की शक्ति और सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा।