सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम ने रात में चाय-कॉफी और पान की दुकानों में जांच शुरू की। पिपलोद, वेसू, अलथाण, पाल समेत अनेक इलाकों में पान की दुकानों समेत 38 जगहों पर जांच की गई। एसओजी को खुफिया सूचना मिली थी कि चाय और पान की दुकानों में ड्रग्स की हेराफेरी होती है। कई जगह स्पेशल स्मोकिंग जोन भी बनाए गए हैं। जहां जाकर लोग नशा करते हैं। रात 11:00 बजे के बाद दुकान खोलने वालाें और वहां बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को पुलिस जवानों ने समझाया। रात में कुछ जगहों पर असामाजिक तत्व अड्डा जमाए रहते हैं और नशे की हालत में वारदातों को भी अंजाम देते हैं। पुलिस ने लोगों ने अपील की कि रात में ऐसी जगहों पर न बैठें।