सूरत। पूर्व कार्पोरेटर और आम आदमी पार्टी के प्रदेश मंत्री दिनेश काछड़िया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा है कि गुजरात में मेंरी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है, इसलिए सभी पदों और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। दिनेश काछड़िया के इस्तीफा देने से एक बाद फिर से सियासत गर्म हो गई है। दिनेश काछड़िया ने इस्तीफा देने के बाद कहा- आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं, अभी तक किसी दूसरी पार्टी में जाने का विचार नहीं किया हूं।
