कच्छ। कच्छ के वांछित बुटलेगर के साथ शराब की तस्करी करते हुए पकड़ी गई हेड पुलिस कांस्टेबल नीता चौधरी सरेंडर करने के बदले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। सेशंस कोर्ट ने नीता चौधरी की जमानत रद्द करने के बाद पुलिस को कस्टडी में लेने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद नीता चौधरी अदालत में पेश नहीं हुई, बल्कि अपने वकील को भेज दिया। भचाऊ पुलिस आदिपुर पुलिस चौकी में रहने वाली नीता चौधरी के घर गई तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस ने नीता चौधरी की ससुराल में भी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चला। नीता चौधरी का मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में है। लोकल क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की टीमें नीता चौधरी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस सर्वेलंस की मदद भी ले रही है।