सूरत। घाेड दौड़ रोड पर स्थित सरेला वाड़ी के जैन संघ में अाचार्य पन्यास भगवंत चंद्रशेखर विजयजी के शिष्य दिव्यवत्सल महाराज, देववल्लभ और दौलत वल्लभ की शोभायात्रा निकाली गई। गोकुल डेयरी से घोड दौड़ रोड पर शोभायात्रा निकालकर जैन मुनि का चातुमास प्रवेश कराया गया। चातुर्मास प्रवेश के बाद जैनाचार्य ने प्रासंगिक प्रवचन दिया। सरेला वाली जैन संघ में चातुर्मास के दौरान चार महीने पर धर्म पर चर्चा होगी। जैनाचार्य समुदाय के लोगों को धर्म की शिक्षा देंगे। इसके साथ ही और भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।