सूरत। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल में एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। यहां के पालनपुर के स्कूल में प्रत्येक बुधवार को फल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। बच्चों के साथ शिक्षक भी टिफिन में फल लेकर आएंगे और उनके साथ बैठकर खाएंगे। इस दौरान बच्चों को फल-सब्जी और स्वास्थ्यप्रद भोजन के बारे में बताएंगे।
रांदेर जोन के पालनपुर में स्कूल क्रमांक 318 कवि श्री उशनम प्राथमिक स्कूल में बच्चों के हेल्दी फूड के लिए नया प्रयोग शुरू किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल विजय झांझरुकिया ने बताया कि आजकल बच्चे फास्ट फूड की ओर रुख कर रहे हैं। इससे उनके पोषण को लेकर भी चिंता बनी रहती है और इस चिंता को दूर कर यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि बच्चे स्वस्थ भोजन खाएं। अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत हमारे स्कूल ने इस सत्र से प्रत्येक बुधवार को फल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
स्कूल में यह घोषणा की गई है कि हर बुधवार को बच्चे घर से टिफिन में कोई एक फल लेकर आएंगे और शिक्षक भी अपने घर से एक फल लाएंगे और दूसरे पीरियड के दौरान स्कूल में ही सभी शिक्षक एक साथ बैठकर खाएंगे। अपनी कक्षा के बच्चों के साथ फल खाएं, जिससे आपसी भावना और सम्मान पैदा हो और साथ ही बच्चे पौष्टिक नाश्ते की ओर रुख करें। स्कूल में अब बुधवार को अनिवार्य रूप से फल दिवस मनाया जाएगा। स्कूल में पढने वाले 650 बच्चों और उनके अभिभावकों के सहयोग से फल दिवस की शुरुआत की गई है।