देवभूमि द्वारका। द्वारका जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां के धारागढ़ में परिवार के 4 सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। जामनगर मूल के परिवार के चार सदस्यों ने द्वारका के धारागढ़ गांव में जाकर जहर पी लिया। चारों के शव मिलने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। एक साथ आत्महत्या करने का अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की ओर से इसकी जांच शुरू कर दी गई है। मौके से एक एक्टिवा और एक बाइक भी बरामद हुई है। मृतकों की पहचान शोकभाई जेठाभाई धुंवा(42), लीलूबेन अशोकभाई धुंवा(42), जिग्नेश कुमार अशोकभाई धुंवा(20) और किंजलबेन अशोकभाई धुंवा(18) के रूप में हुई है।