अहमदाबाद। यहां के पालडी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। महालक्ष्मी फ्लैट में 42 साल के बेटे ने बुजुर्ग मां की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। सुबह पड़ोसियों ने जब घर के बाद दूध और अखबार पड़ा देखा तो कुछ आशंका हुई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी, डीसीपी और जोन-7 के पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
पालडी के महालक्ष्मी फ्लैट में मैत्रेय भगत (42) और उनकी मां दत्ता भगत(75) अकेले रहते थे। मैत्रेय भगत अविवाहित थे और जीएसएल कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर थे। बुधवार को सुबह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर के बाहर दूध और अखबार पड़ा देखा तो उसे संदेह हुआ। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि बेटे मैत्रेय का गला घोंटा गया है। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मां का शव बेडरूम में पड़ा हुआ था और मृत मां के पास से एक चाकू भी मिला है। शुरुआती जांच में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात सोते समय बेटे ने मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मां की हत्या के बाद बेटे ने भी गला घोंटकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार रात को घ्ज्ञर में काम करने वाला नौकर भी आया था। आज सुबह जब दरवाजे के पास दूध और अखबार पड़ा देखा तो आवाज दी, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। उस वक्त घर की गैलरी के अंदर से दरवाजा बंद था, फिर सबने मिलकर दरवाजा खोला तो लाशें दिखीं। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।