वडोदरा। संखेडा तहसील के कुंडिया गांव में नसवाडी बोडेली रोड पर छह छात्राएं पिकअप वैन में बैठकर स्कूल से घर जा रही थी। गाड़ी में बैठे चार बदमाश रास्ते में छेड़छाड़ करने लगे तो छात्राएं अपनी इज्जत बचाने के लिए एक साथ नीचे कूद गई। सड़क पर गिरने से सभी घायल हो गई। छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो छात्राओं की हालत ज्यादा खराब है।
कुंडिया गांव की छात्राएं कोसिन्द्रा गांव के स्कूल में पढ़ती हैं। सोमवार को दोपहर में छुट्टी होने के बाद सभी बस अड्डे पर खड़ी होकर बस आने का इंतजार कर रही थी। काफी देर तक बस नहीं आई को वहां से गुजर रही एक पिकअप वैन में बैठ गई। पिकअप में पहले से चार लोग बैठे थे। इसमें दो ड्राइवर के पास और दो उसके पीछे वाली सीट पर बैठे थे। छात्राएं पीछे की खाली सीट पर बैठी थी। छात्राओं के बैठने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। कुछ दूर जाने के बाद चारों युवक छात्राओं के पास आ गए और छेड़छाड़ करने लगे। चलती गाड़ी में छेड़छाड़ से छात्राएं भी घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। छात्राओं के चिल्लाने के बाद ड्राइवर ने स्पीड और बढ़ा दी। छात्राएं अपनी इज्जत बचाने के लिए वैन से नीचे कूद गई। सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। छात्राओं को इलाज के लिए नसवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से दो छात्राओं की हालत ज्यादा खराब है। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने छात्राओं का बयान दर्ज करके पिकअप वैन चालक और चारों युवकों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।