मंुबई। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के नए कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच होंगे। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो गया। राहुल द्रविड ने 2021 में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि 2023 में उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था। गौतम गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। गौतम गंभीर का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा। बीसीसीआई ने मई में आवेदन मंगवाकर दो लोगों का टेस्ट लिया था। इसमें गौरम गंभीर के अलावा भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन भी थे। जय शाह ने बताया कि गौतम गंभीर तीनों प्रारूप में टीम के कोच होंगे। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी कि अलग-अलग कोच नियुक्त नहीं किए जाएंगे।
गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गंभीर ने भारत के लिए आखिरी बार 2016 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए थे, जिसमें नौ शतक शामिल हैं।