नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को रूस के दौरे पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे में रूस के अलावा आस्ट्रिया भी जाएंगे। पीएम ने रूस आैर और आस्ट्रिया के संबंधों काे याद किया। पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर अज्ञात सैनिकों की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी ने यात्रा शुरू करने से पहले कहा कि दोनों देशों में रहने वाले भारतीयों के साथ बातचीत करने को उत्सुक हूं। इसके साथ ही भारत-रूस संबंधों पर भी प्रकाश डाला। पीएम ने कहा कि दाेनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 सालों में आगे बढ़ी है।