सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) की नई समिति का एक साल का कार्यकाल 8 जुलाई को पूरा हो रहा है। फोस्टा की ओर से शनिवार को सालभर के कामकाज की समीक्षा की गई। फोस्टा की ओर से व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण काम किए गए। कपड़ा बाजार में ठगी रोकने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें बॉयर्स, सप्लायर्स और एजेंट के रेफरंस के साथ पूरी जानकारी होगी। व्यापारी एप्लीकेशन से जानकारी हासिल करके कारोबार करने का निर्णय ले सकेंगे।
सिल्क सिटी के रूप में पहचान बनाने वाले सूरत में 217 कपड़ा मार्केट हैं, जिसमें 70 हजार से अधिक व्यापारी कारोबार करते हैं। पिछले कुछ सालों में कपड़ा बाजार में ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। पिछले एक साल में फोस्टा के कार्यालय में पेमेंट से संबंधित 857 शिकायतें आ चुकी हैं। पेमेंट की फंसी रकम में से 150 करोड़ व्यापारियों को दिलाए जा चुके हैं। पेमेंट आैर ठगी जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए फोस्टा ने मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है।
फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए व्यापारी ऑनलाइन अपनी शिकायत कर सकेंगे। यह एप्लीकेशन जीएसटी, पोर्टल, ई-कोर्ट पोर्टल से भी जुड़ा रहेगा। व्यापारी कारोबार करने से पहले बॉयर्स, सप्लायर्स और एजेंट के रेफरंस के साथ मार्केट में उसकी छवि, बिजनेस एवं आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके बाद व्यापारी कारोबार करने या न करने का निर्णय ले सकेंगे। एप्लीकेशन में देश की अलग-अलग कपड़ा मंडियों को भी जोड़ा जाएगा।
अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि फोस्टा के सदस्यों की कारोबार से संबंधित कोई समस्या हो तो उसे प्राथमिकता देते हुए हल किया जाएगा। सेक्शन-8 के अंतर्गत फोस्टा का नया संविधान बनकर तैयार हो गया है। इसका फायदा व्यापारियों को होगा।