आणंद। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने सरदार पटेल मार्ग पर रेलवे फाटक के पास एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर में दबिश देकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एसओजी की टीम ने स्पा से 8 युवतियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें थाईलैंड की 5, केन्या की एक और दो स्थानीय युवतियों हैं। इसके अलावा स्पा में मौज करने आए ग्राहक और स्पा संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
एसओजी की टीम ने खुफिया सूचना पर रेलवे फाटक के पास कृष्णा कॉनर्रर कॉम्प्लेक्स में चल रहे रोलेक्स फैमिली स्पा सेंटर में दबिश दी थी। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी रोलेक्स स्पा में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पा में दबिश देकर विदेशी युवतियों और संचालक समेत 17 लोगों को दबोच लिया। यह जानकारी भी सामने आई है कि विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर गलत काम करके पैसे कमाती हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।