नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ नाश्ता किया और बातचीत की। खिलाड़ियों और पीएम मोदी के बीच खूब हंसी-ठहाके हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों और ट्राॅफी के साथ फोटो खिंचवाई है। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी बस में बैठकर दिल्ली एयरपोर्ट रवाना हो गए। यहां से विमान में सवार हो मुंबई जाएंगे। मुंबई में आज शाम पांच बजे विजय परेड होगा। जिसमें सभी खिलाड़ी शामिल होंगे।