वडोदरा। यहां एक अजीब मामला सामने आया है। भाई ने बहन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दांडिया बाजार में काका साहेब का टेकरा में रहने वाले नीलेश पुत्र भोलेश्वर कहार मछली का कारोबार करते हैं। नीलेश को पिछले साल रुपए की जरूरत थी, उन्होंने अपनी सगी बहन शीतल पति अरविंद कहार (निवासी- हरिओम हाईट श्री गणेश नगर सोमाा तलाव) से बात की तो वह लोन देने को तैयार हो गई। शीतल ब्याज पर रुपए देने का कारोबार करती है। नीलेश को 1 लाख रुपए लोन लेना था तो शीतल ने एडवांस ब्याज काटकर 63 हजार रुपए उसकी पत्नी के अकाउंट में जमा कराया था। नीलेश अब तक 97,000 रुपए चुका दिया है। इसके बावजूद शीतल 40 हजार रुपए मांग रही है। बहन की उगाही से परेशान होकर नीलेश ने रावपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।