राजकोट। गेम जोन अग्निकांड की सच्चाई को छिपाने के लिए राजकोट के पुलिस कमिश्नर बृजेश कुमार झा ने मीडिया के ऑफिस में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार की ओर से गठित फेक्ट फाउंडिंग कमेटी की रिपोर्ट आज हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। टीआरटी गेमजोन मं 27 लोगों की मौत के जिम्मेदार संचालकों, अधिकारियों और पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी या नहीं, यह हाईकोर्ट की टिप्पणी के आधार पर स्पष्ट होगा। फेक्ट फाउंडिंग कमेटी ने राजकोट के पूर्व कमिश्नर अमित अरोरा और नगर निगम के पूर्व कमिश्नर आनंद पटेल को बुलाकर पूछताछ की थी। एसआईटी की तरह यह रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।