नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस देकर जवाब मांगा है। सीबीआई को 7 दिन में अपना जवाब दाखिल करना है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को हाेगी। केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एफआईआर 2022 में दर्ज हुई थी। इसके छह महीेन बाद यानी 2023 में समन किया गया था। सीबीआई ने अब तक कुछ नहीं किया और ईडी की गिरफ्तारी के बाद 23 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
केजरीवाल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पहले से उपलब्ध सामग्री के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जो कि अवैध है, इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी। इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि क्या जमानत याचिका दायर की है? केजरीवाल के वकील संघवी ने कहा कि अभी ऐसा नहीं किया है, लेकिन करेंगे।