राजकोट। राजकोट में गेम जोन अग्निकांड काे लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अग्निकांड के आरोपी और निलंबित टीपीओ(टाउन प्लानिंग ऑफिसर) मनसुख सागठिया के सील किए गए ऑफिस को खोलने के बाद एसीबी को बहुत बड़ा खजाना मिला है। सागठिया के आॅफिस से 5 करोड़ रुपए नकद और 15 किलो सोना मिला है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मनसुख मांडविया के खिलाफ पहले से ही आय से अधिक मामले की जांच कर रही थी। एसीबी की जांच में सागठिया के पास से 10.55 करोड़ की सम्पत्ति मिली थी। एसीबी की जांच में सागठिया के पास आय से 41 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली है। सागठिया ने राजकोट, अहमदाबाद में निवेश किया था। राजकोट में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप और अहमदाबाद के अदाणी शांतिग्राम में एक विला भी है।