आणंद। आणंद जिले में चुनाव विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के बाेरसद में 2 ईवीएम मशीन कचरे में मिली है। जांच करने पर पता चला कि ईवीएम मशीन 2018 के पंचायत चुनाव की है। इसका इस्तेमाल 2018 में ग्राम पंचायत के उपचुनाव में किया गया था। ईवीएम मशीन बोरसद में भोभाफली सब्जी मार्केट के पास बेकार पड़ी थी। कलेक्टर के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने मशीन को कब्जे में ले लिया है। नगरपालिका ने पुलिस की मदद से आगे की जांच शुरू कर दी है। ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती हुई थी या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है। ईवीएम में वोट पड़ने के बाद इसे सील करके स्टोर में रखा जाता है। कचरे में फेंकी गई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल अमियाद ग्राम पंचायत के चुनाव में हुआ था।