सूरत। सूरत एयरपोर्ट से दोपहर में 3:25 बजे गोवा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को सूरत पुलिस ने रुकवा दिया। फ्लाइट रन वे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी, तभी पायलट को पुलिस का मैसेज मिला। विमान को वापस पार्किंग में लाने का आदेश दिया गया। पायलट ने फ्लाइट को एप्रन से रिवर्स एरोब्रिज के पास लाकर गेट खोलने की मंजूरी मांगी। गेट खोलने से पहले पायलट ने यात्रियों को बता दिया कि विमान को उड़ने में देरी होगी। विमान को एरोब्रिज के पास लाने के बाद हजीरा पुलिस, एयरपोर्ट पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अंदर घुसकर परिवार के साथ जा रहे आरोपी को दबोच लिया। परिवार के काफी देर तक गिरफ्तारी का विरोध किया। दोपहर 3:25 बजे गोवा जाने वाली फ्लाइट लंबे प्रोसेस के बाद 4.47 बजे गोवा रवाना हुई। हजीरा पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी किशन पुत्र गणपत पटेल(उम्र-26, निवासी- माता फलिया, हजीरा गांव) परिवार के साथ सूरत से फ्लाइट में बैठकर गोवा जा रहा है। हजीरा पुलिस तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंच गई।
हजीरा पुलिस के इमरजेंसी मैसेज के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही सीआईएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया। हजीरा पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अधिकारियों को आरोपी के भागने की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कोई बड़ा मामला नहीं है, इसलिए सीआईएसएफ के दो जवान ही काफी हैं।
हजीरा पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी किशन पुत्र गणपत पटेल गोवा एयरपोर्ट से विदेश भागने की तैयारी में है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई।