नई दिल्ली। आज से देश में लागू नए कानून भारतीय न्याय संहिता(BNS) के तहत दिल्ली के कमला मार्केट थाने में पहली एफआईआर दर्ज हुई है। सब इंस्पेक्टर ने खुद आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। सब इंस्पेक्टर कार्तिक मीणा रात को इलाके में गश्त लगा रहे थे, तभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति आम रास्ते पर रेहड़ी लगाकर पान, बीड़ी, सिगरेट बेचता हुआ दिखाई दिया। इससे लोगों काे आने-जाने में परेशानी हो रही थी। पुलिस ने रेहड़ी वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहित के तहत पहला मामला दर्ज किया।
पुलिस ने रेहड़ी हटाने को कहा तो रेहड़ी मालिक अपनी मजबूरियां बताते हुए आनाकानी करने लगा। उसके वहां से नहीं हटने पर पुलिस ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और रास्ते में अवरोध का केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है, वह बिहार का मूल निवासी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत केस फाइल किया है।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोरा ने बताया कि आज सुबह नए कानून के तहत हमने एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है।