अहमदाबाद। डीसीपी जोन-3 स्क्वाड ने अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से तीन युवकों को 100 और 200 रुपए के कुल 292 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से दो युवक अहमदाबाद में नकली नोटों की सप्लाई करने आए थे। अहमदाबाद डीसीपी जोन-3 स्टाफ को खुफिया सूचना मिली थी कि कालूपुर रेलवे स्टेशन पर दो युवक नकली नोटों की सप्लाई करने अाए हैं। पुलिस ने निगरानी रखते हुए सराफत हुसैन अंसारी और फरदीन खान पठान को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ करने के बाद अहमदाबाद के कुबेन रगन में रहने वाले संजय खखरानी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर 100 की 173 और 200 की 114 नकली नोट मिले। फरदीन और सराफत अहमदाबाद में नकली नोट संजय खखरानी को देने आए थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद हकीम अंसारी ने नकली नोट देकर अहमदाबाद भेजा था।