अहमदाबाद। मानसून पूरे गुजरात में पहुंच गया है और भारी बारिश हो रही है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में रविवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अगले चार दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश की 191 तहसीलों में बारिश हुई। सबसे अधिक भावनगर की महुआ तहसील में 3 इंच बारिश दर्ज हुई है।
रविवार को सुबह 8:00 बजे तक 77 तहसीलों में बारिश होने की जानकारी मिली है। सबसे अधिक वलसाड जिले के वापी में दो घंटे में 4 इंच पानी गिरा। इसके अलावा सूरत के महुआ में 1.9, संखेडा में 1.7, बोडेली में 1.7, सूरत शहर में 1.3, धोराजी में 1.3, उमरगांव में 1.3, भरूच में 1.2 इंच बारिश हुई है। वहीं, अहमदाबाद में भी बारिश हो रही है। एसजी हाईवे, प्रहलाद नगर, मकरबा समेत इलाकों में बारिश होने की जानकारी मिली है। खेतों में बुआई करने लायक बारिश होने से किसान भी खुश हो गए हैं।