गंाधीनगर। पी. भारती की जगह नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में हरित शुक्ला की नियक्ति की गई है। हरित शुक्ला 1999 की बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह पर्यटन और विमानन में प्रमुख सचिव थे। हरित शुक्ला को पर्यटन विभाग से स्थानांतरित करके राज्य का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।