गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को शिक्षामंत्री के साथ बैठक की। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। हाल ही में राज्य सरकार ने 7500 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की थी।
कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया था कि प्रदेश की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक, ग्रांट इन एड स्कूलों में अगले तीन महीने में 7500 स्थायी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ग्रांट इन एड स्कूलों में टेट, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में टेट पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। मंत्री पटेल ने कहा था कि टेट-1 और 2 के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी।
शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर के साथ शिक्षकों की भर्ती के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक की। प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बता दें, पिछले दिनों टेट और टाट पास उम्मीदवारों ने गांधीनगर में भर्ती को लेकर आंदोलन किया था। इसके बाद सरकार ने शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की थी।