नवसारी। बिलीमोरा में 6 साल की बच्ची खेलते-खेलते सीवरेज में गिर गई थी। बच्ची को खोजने के लिए फायर विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सीवरेज का पानी अंबिका नदी में गिरता है। फायर की एक टीम अंबिका नदी में बच्ची की तलाश कर रहा था। हादसे के 22 घंटे बाद बच्ची का शव अंबिका नदी में मिला। बच्ची का नाम शाहीन बताया जाता है।
बिलीमोरा में सीवरेज में गिरी 6 साल की बच्ची का शव 22 घंटे बाद नदी में मिला
RELATED ARTICLES