सूरत। मान दरवाजा टेनामेंट की जर्जर बिल्डिंग को गिराने का ठेका अवैध होने की शिकायत मनपा कमिश्नर से की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बगैर टेंडर ठेका देने से नगर निगम को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मान दरवाजा टेनामेंट की बिल्डिंग जर्जर हो गई है। लिंबायत जोन से बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू किया है। नवसर्जन ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि लिंबायत जोन ने बगैर टेंडर बिल्डिंग कराने का ठेका देकर नगर निगम को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, लिंबायत जोन का कहना है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई है, इससे जान-माल का खतरा है, इसलिए इसे तोड़ने का काम शुरू किया गया है। इसे तोड़ने के बाद मलबा नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। मान दरवाजा टेनामेंट से 300 से अधिक मकान हैं।
स्थायी समिति के अध्यक्ष ने कहा- काम में भूल और आदेश पर अमल न करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं सूरत। नगर निगम की सामान्य सभा में स्वीकृत वर्ष 2024-25 के बजट में प्रस्तुत परियोजनाएं कागजों में न रह जाएं और इसके शीघ्र क्रियान्वयन के लिए परियोजना रिपोर्ट हर माह स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को स्थायी समिति में परियोजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के बावजूद अधिकारियों द्वारा स्थायी समिति के समक्ष कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की गई। इस तरह की गंभीर लापरवाही सामने के बाद स्थायी अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीटी इंजीनियर को बुलाकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 1 मार्च को स्थायी समिति की बैठक में बजट में प्रस्तुत परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट हर महीने की अंतिम तारीख को स्थायी समिति में प्रस्तुत करने और परियोजना में कोई समस्या हो तो उनकी जानकारी देने की सूचना दी गई थी। सूचना के बावजूद अधिकारियों ने बजट में प्रस्तुत कामों के संदर्भ में स्थायी समिति में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल ने सिटी इंजीनियर अक्षय पंड्या को बुलाकर कहा कि काम में कोई भूल और आदेश पर अमल न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सिटी इंजीनियर ने स्थायी समिति के अध्यक्ष की चेतावनी के बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया है। |
पुलिस ने पांडेसरा के वडोद गांव में बुलडोजर से झाड़ियों को साफ कराया, कहा- इससे अपराध नहीं होंगे पांडेसरा पुलिस ने वडोद गांव में बुलडोजर से झाड़ियों को साफ करवाया। पुलिस का कहना है कि झाड़ियां अधिक होने की वजह से यहां अपराध भी ज्यादा होते हैं। वडोद गांव में हत्या, दुष्कर्म जैसे अपराध ज्यादा होते हैं। अपराधी इन्हीं झाड़ियों में छिपते हैं और मर्डर करने के बाद शव को इन्हीं झाड़ियों में फेंक देते हैं। पुलिस ने ड्रोन से पूरे इलाके का सर्वे किया, इसके बाद झाड़ियों को हटाने का निर्णय लिया। |
आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक करके तत्काल रेलवे टिकट बुक करने वाले 2 एजेंट गिरफ्तार मुंबई विजिलेंस की टीम ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक करके करोड़ों रुपए के तत्काल टिकट की हेराफेरी करने वाले दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजेश मित्तल और कृपा पटेल के रूप में की गई है। आरोपी गद्दार और नेक्स नामक पारेटेड साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल करके लैपटॉप र तत्काल टिकट बुक करके कमाई करते थे। मुंबई विजिलेंस की टीम ने सिटीलाइट के मेघ सर्मन अपार्टमेंट में दबिश देकर दोनों एजेंटों को टिकट बुक करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंट की टीम ने मौके से 6 लैपटॉप, 973 आईडी पासवर्ड, 54 तत्काल टिकट और डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किया है। |