अहमदाबाद। शीलज सर्किल के पास गुरुवार को सुबह झाड़ियों में एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। वहां से गुजर रहे दंपत्ति ने जाकर देखा तो दुपट्टे में लिपटा एक नवजात पड़ा था। दंपती ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को फोन करके घटना के बारे में बताया। 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दुपट्टे में लिपटे बच्चे की नाल भी नहीं कटी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने झाड़ी में बच्चे को फेंकने वाली महिला की खोजबीन करने के लिए स्नीफर डाॅग चेसर की मदद ली। चेसर डॉग ने झाड़ी से 150 फीट दूर बस्ती से युवती को खोज निकाला। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। शादी से पहले बच्चा पैदा होने से वह डर गई और उसे झाड़ी में फेंक दिया। बच्चे को जन्म देने वाली कुंवारी मां की तबीयत भी खराब थी। पुलिस ने तुरंत उसे बोपल अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की उम्र 18 साल के आसपास है और वह राजस्थान की रहने वाली है। उधर, अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत ठीक है। अहमदाबाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।