Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयCBI ने झारखंड में प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया, उधर- गोधरा में...

CBI ने झारखंड में प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया, उधर- गोधरा में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड मांगी

नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। हजारी बाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और वाइस-प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है। एहसान उल हक को एनटीए ने हजारीबाग का संयोजक और उप प्रधानाचार्य इम्तियाज को आएसिस स्कूल में संयोजक बनाया था। सीबीआई की टीम दोनों को लेकर पटना आई है। दोनों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
इससे पहले सीबीआई ने कल एहसान उल हक से पूछताछ की थी। इसके बाद टीम एसबीआई बैंक पहुंची, जहां लॉकर में नीट का पेपर रखा हुआ था। एजेंसी द्वारा कूरियर कंपनी के एक कर्मचारी से पूछताछ के बाद लॉकर का पता चला। जांच में यह भी पता चला कि कागज कूरियर कार्यालय से लिया गया था और ई-रिक्शा में बैंक ले जाया गया था।
कूरियर का कार्यालय बैंक से केवल दो किलोमीटर दूर है, फिर भी ई-रिक्शा से वहां पहुंचने में दो घंटे लग गए। इसी के चलते सीबीआई ने बैंक में कागजात का सीलबंद डिब्बा पहुंचाने वाले ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की है, जिसके बाद ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया।
उधर, गुजरात के पंचमहाल जिल के गोधरा में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को सीबीआई ने शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया। सीबीआई ने पांच में से चार आरोपियों की चार दिन की रिमांड मांगी है। गोधरा कोर्ट सीबीआई की रिमांड अर्जी पर शनिवार को सुनवाई करेगा। सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला कोर्ट को सूचित किया कि हालांकि स्थानीय पुलिस पहले जांच कर रही थी लेकिन अब केंद्रीय एजेंसी को इनके रिमांड की जरूरत है। एजेंसी मामले में नए सिरे से जांच कर रही है। सीबीआई ने जय जालाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट, दलाल विभोर आनंद और आरिफ वोहरा की रिमांड मांगी है। पांचवें शख्स शिक्षा सलाहकार परशुराम राय की रिमांड नहीं मांगी गई है। पांचों अभी गोधरा जेल में हैं। सरकारी वकील राकेश ठाकोर ने बताया कि शुक्रवार को रिमांड अर्जी पर सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए शनिवार का दिन तय किया है। गोधरा चीफ कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीके चौहान शनिवार को सुनवाई करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments