अहमदाबाद। लींबडी-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। डम्पर से टकराने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की जलने से मौत हो गई। अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए।
पुलिस ने बताया कि लींबडी-अहमदाबाद हाईवे पर भलगामडा सर्किल के पास डम्पर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लींबडी फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।