नई दिल्ली। शुक्रवार को सुबह से दिल्ली में भारी बारिश शुरु हुई। दिल्ली में 88 साल बाद जून के महीने में इतनी भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इससे वहां मौजूद कई कारें दब गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य छह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने एयरपोर्ट पर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं। मंत्री ने कहा कि पूरी तरह जांच के बाद कल से टर्मिनल-1 को चालू किया जाएगा। सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 3-3 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है।